SwadeshSwadesh

नवरात्र को लेकर वैष्णो देवी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Update: 2018-03-18 00:00 GMT

जम्मू । चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी  है। इस मौके पर माता वैष्णो देवी के दरबार में भक्तों की बढ़ रही भीड़ की वजह से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूबे के आला पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी बैठ कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है।

सुरक्षा के मद्देनजर वैष्णो देवी भवन और आसपास के इलाके पर पुलिस-सीआरपीएफ की टीम के साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारी कड़ी निगाह बनाए हुए हैं। वहीं, मां वैष्णो देवी की गुफाओं के इर्द-गिर्द सीआरपीएफ तथा कमांडो की तैनाती की गई है. मां वैष्णो देवी के सभी मार्गो पर पुलिस तथा सीआरपीएफ की गश्त लगातार जारी है।

साथ ही विशेष नाका लगाकर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है. नगर कटड़ा के साथ लगती सुरक्षा चौकियों, जिनमें मूरी, सेरली, नुमाई, पैंथल, बालनी, तथा दर्शनी ड्योढ़ी आदि प्रमुख हैं, पर अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।

Similar News