SwadeshSwadesh

पटवारी भर्ती परीक्षा: दस लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार

Update: 2018-03-17 00:00 GMT

भोपाल| पिछले साल 9235 पटवारी पदों को भरने के लिए पीईबी द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम अगले महीने आ सकता है। पीईबी ने परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें तकनीकी खामियों का पूरा ध्यान रखा गया है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार भदौरिया ने बताया कि न्यायालय में दायर केविएट के साथ बोर्ड ने परिणाम की प्रति भी लगा दी है। अगर न्यायालय में उम्मीदवारों की ओर से कोई आपत्ति नहीं आती है तो अप्रैल के पहले सप्ताह में परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

पटवारी के पदों के लिए प्रदेशभर के 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार  शामिल हुए थे। परीक्षा आॅनलाइन होने से बोर्ड को परिणाम तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगा। तकनीकी रूप से हर उम्मीदवार द्वारा दिए प्रश्नों के जवाब भी बोर्ड ने हार्डडिस्क में सुरक्षित कर रखे हैं, ताकि परिणाम जारी होने के बाद कोई आपत्ति आती है तो साक्ष्यों के साथ जवाब दिया जा सके। बोर्ड के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित कराई गई थी। पटवारी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। लगभग 9 हजार पटवारी पदों के लिए पीईबी द्वारा आॅनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी।


Similar News