SwadeshSwadesh

सभी देशों की सुरक्षा एजेन्सियों को एकजुट होकर ‘साइबर दुश्मनों’ को हराना होगा: राजनाथ

Update: 2018-03-14 00:00 GMT

नई दिल्ली। इंटरनेट पर बढती निर्भरता के मद्देनजर साइबर हमलों की निरंतर बढती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सभी देशों की सुरक्षा एजेन्सियों को एकजुट होकर ‘साइबर दुश्मनों’ को हराना होगा। सिंह  ने पुलिस प्रमुखों के अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईएसीपी) के दो दिवसीय एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बुधवार को यहां कहा कि इंटरनेट संचार और संपर्क का सबसे अनुकूल माहौल बन गया है।

यह वित्तीय लेन-देन और सामाजिक गतिविधियों की रीढ़ के रूप में उभरा है और सरकार और लोगों के बीच सेतु का काम कर रहा है। इंटरनेट की बढती पहुंच को देखते हुए दुनिया भर में सरकारों ने डिजिटल कार्यक्रम शुरू किए हैं।

देश में भी सरकार ने अनेक क्षेत्रों में डिजिटल आधारित सेवाएं शुरू कर डिजिटलिकरण को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में तेजी से बदल रही प्रौद्योगिकी के दौर में कम्पयूटर और इंटरनेट पर निर्भरता बढी है।

कम्प्यूटर आधारित प्रौद्योगिकी का साधारण सुरक्षा प्रणाली से लेकर परमाणु संयंत्रों और अंतरिक्ष कार्यक्रमों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल बढ़ रहा है जिससे साइबर निर्भरता भी बढी है। इसे देखते हुए नागरिक और सैन्य दोनों क्षेत्रों की आधारभूत संरचनाओं पर साइबर हमलों की आशंका और खतरा बढ गया है। उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए दुनिया भर की सुरक्षा एजेन्सियों को परस्पर सहयोग बढाकर एकजुट होना होगा जिससे ‘साइबर दुश्मनों’को हराया जा सके।

Similar News