SwadeshSwadesh

पाक में पहली हिंदू दलित महिला ने सीनेट सदस्यता की ली शपथ

Update: 2018-03-13 00:00 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पहली हिंदू दलित महिला कृष्णा कुमारी कोलही ने देश की संसद के उच्च सदन सीनेट की सदस्यता की शपथ ली। उनके अलावा 50 अन्य ने भी बतौर सीनेट सदस्य शपथ ली। तीन मार्च को ये सभी सीनेट के लिए चुने गए थे। सीनेट के पीठासीन अधिकारी सरदार याकूब खान ने  सोमवार को सभी नवनिर्वाचित सीनेटरों को शपथ दिलाई।

पनामा कांड मामले में आरोपित पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार शपथ लेने के लिए मौजूद नहीं थे। वह इलाज के लिए लंदन में हैं। 39 वर्षीय कृष्णा कुमारी सिंध के अल्पसंख्यक सीट से सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं।

वह बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सदस्य हैं। कृष्णा अपने परिजनों के साथ संसद भवन आई थीं। वह पारंपरिक थारी ड्रेस में थीं जो सिंध प्रांत के थारपारकर जिले का ट्रेडमार्क है। मीडिया से बातचीत में कृष्णा ने कहा कि वह स्वास्थ्य सेवा में सुधार और पानी की कमी के मसले पर काम करेंगी। इसके अलावा वह थारपारकर की महिलाओं की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगी।

Similar News