SwadeshSwadesh

ईसीएस ने लांच किया दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर

Update: 2018-03-13 00:00 GMT

नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी एलाइट ग्रुप कम्पयूटर सिस्टम्स (ईसीएस) ने मंगलवार को भारत में दुनिया का सबसे छोटा विंडो कम्पयूटर लीवा-क्यू लांच किया। इस अवसर पर एलाइट ग्रुप कम्पयूटर के आईएमएस डिविजन के निदेशक केन चेंग ने कहा कि ईसीएस हमेशा अपने विविध उत्पादों और आधुनिक तकनीकों के साथ आधुनिक समाधान उपलब्ध कराता है। हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल कर अपने जीवन को सरल और सुगम बनाएं।

ईसीएस मदरबोर्ड, मिनी पीसी, नोटबुक्स और मोबाइल डिवाइसेज़ बनाने बनाने वाली कंपनी है। इसके नए उत्पाद लीवा क्यू में इंटेल ओपोलो लेक प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें एचडीएमआई 2 पार्ट भी है। इस नई सीरीज में 4 के कन्टेंट को प्लेबैक किया जा सकता है। लीवा विंडो 10 के साथ 15,500 रुपए का है और बिना ओएस के 13,500 रुपए का है।
इसे वाईफाई, ब्लूटूथ और लैन के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है। माइक्रो एसडी स्लाट भी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका आकार 70x70x31.4 मिलीमीटर है और वजन महज 260 ग्राम है। लीवा स्लीक माडल वायरलेस कनेक्टिविटी से युक्त है जिसमें तारों का झंझट नहीं है।

Similar News