SwadeshSwadesh

घर के माहौल को खुशनुमा बनाने में महत्वपूर्ण होता है शयनकक्ष

Update: 2018-03-12 00:00 GMT

वास्तु जिंदगी से जुड़े हर पहलू पर असर डालता है। ऐसे में घर के वास्तु को सही रखना बहुत आवश्यक है। अगर घर का वास्तु ठीक रहता है तो सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहती है और घर का माहौल खुशनुमा बन जाता है। घर में माहौल को खुशनुमा बनाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शयनकक्ष होता है।

शयन कक्ष में  समुद्र की पेंटिंग लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है वहीं घर में समुद्री लुटेरों से संबंधित पेंटिग्स न लगाएं क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण देती है।

1. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की दीवारों पर गुलाबी, नीले, बैंगनी रंग का पेंट करवाना चाहिए।

2. वास्तुशास्त्र के अनुसार आपके बेड पर जो चादर बिछी है उसमें गुलाब के अलावा अन्य फूलों की डिजाइन होनी चाहिए।

3. गुलाबी, लाल और बैंगनी रंग की बेडशीट ही उपयोग करें। यह सकारात्मक ऊर्जा प्रेषित करती हैं।

4.कमरे में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए लेकिन देवी-देवताओं के चित्र-मूर्तियां शयनकक्ष में न रखें।

Similar News