SwadeshSwadesh

गेहूं पर बढ़ सकती है इंपोर्ट ड्यूटी!

Update: 2018-02-09 00:00 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने वित्त मंत्रालय से गेहूं पर आयात ड्यूटी को बढ़ा कर 40 से 50 प्रतिशत करने को कहा है। वर्तमान में गेहूं पर 20 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगी हुई है। एक अधिकारी के अनुसार ड्यूटी बढ़ाने से विदेश से गेहूं देश में लाना महंगा पड़ेगा जिससे इसके दाम स्थिर रखे जा सकेंगे।  अधिकारी के अनुसार ग्लोबल मार्कीट में गेहूं की उपलब्धता काफी ज्यादा है। इसे देखते हुए इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाने का आग्रह वित्त मंत्रालय से किया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे चल कर किसानों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है।

Similar News