SwadeshSwadesh

अमेरिका ने दिया पाकिस्तान के 3 आतंकियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

Update: 2018-02-09 00:00 GMT

वाशिंगटन। आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका का सख्त रुख बरकार है। देश के वित्त विभाग ने बुधवार को तीन खूंखार आतंकियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

स्थानीय समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के अनुसार, दक्षिण एशिया के रहमान फकीर मोहम्मद, हिज्बुल के अस्तम खान और दिलावर खान की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है। अमेरिका इन सभी आतंकियों को ग्लोबल आतंकी घोषित कर चुका है। इन तीनों आतंकियों पर लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद अमेरिका और सयुंक्त राष्ट्र की तरफ से इन्हें ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया था। ये तीनों आतंकी पाकिस्तान में ही रहते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इन आतंकियों की संपत्ति जब्त करने के अलावा इनसे संबंध रखने वाले किसी भी संगठन पर रोक लगाई गई है। अमेरिका का विभाग के अनुसार, उसका लक्ष्य उन सभी संगठनों को खत्म करना है जो अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, तालिबान समेत अन्य आतंकी संगठनों की मदद कर रहे हैं। विदित हो कि आतंकवाद का वित्त पोषण बंद करने के लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है।

Similar News