SwadeshSwadesh

हैंडबैग खरीदने में काम आएंगे ये उपाय

Update: 2018-02-08 00:00 GMT

ऑफिस हो या शॉपिंग टाइम, हैंडबैग तो हर महिला के हाथ में पकड़ा नजर आता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ फैशन के नजरिए से ही नहीं होता बल्कि मेकअप से लेकर काम की अन्य चीजें इसमें कैरी करनी बड़ी आसान हो जाती है। हैंडबैग में भी ढेरों वैरायिटीज शामिल हैं जैसे टोटबैग, बैकपेक बैग, पार्टीवियर क्लच बैग आदि लेकिन यह आपके स्टाइल स्टेटमेंट को दमदार तभी दिखाते हैं जब आप इन्हें आकेशन के अनुसार ही चूज करते हैं, जैसे क्लच पार्टीवियर फंक्शन में ही पकड़े अच्छे लगते है। शॉपिंग या ट्रैवलिंग के लिए टोट बैग बेस्ट रहते हैं। अगर हैंडबैग हाथ में लटकाना नहीं चाहते तो बैकपेक  बैग सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है।


टोट बैग- ट्रैवलिंग और शॉपिंग के लिए परफैक्ट। मेकअप प्रॉडक्ट्स से लेकर ट्रैवलिंग के सामान आदि कैरी करने के लिए बेस्ट।

सैचल बैग- सैचल बैग बहुत स्टाइलिश होते हैं। इन्हें कॉलेज, शॉपिंग और ऑफिस टाइम महिलाएं आराम से कैरी कर सकती हैं। इन ट्रैंडी हैंडी बैग में आपको हर तरह का साइज मिलेगा।

क्लच बैग-शादी या पार्टी फंक्शन पर अच्छे लगते हैं क्लच। इम्ब्रायडरी, सेक्विन वर्क इन बैग्स पर बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा भी आपको डिफरैंट डिजाइनिंग वाले ढेरों क्लच मिल जाएंगे।

Similar News