SwadeshSwadesh

पिछली सरकार के ‘पाप का ब्याज’ भर रही सरकार

Update: 2018-02-07 00:00 GMT


-File Photo

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार बैंकिंग क्षेत्र को ताकत देने में लगी है जबकि पिछली सरकार ने चार साल के अंदर गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) यानि डुबे हुए ऋण को 18 लाख से 52 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पिछली सरकार के ‘पाप का ब्याज’ भर रही है। 

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह केवल सड़क के चौराहे को ही नहीं देश को पीछे ले जाने वाले ‘आचार-विचार’ की भी सफाई करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार को अपने कार्यकाल के दौरान की गई गलतियों का हिसाब देश को देना होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष जितना उनकी पार्टी और सरकार पर कीचड़ फेंकेगा उतना ही कमल खिलेगा। 

Similar News