SwadeshSwadesh

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किया

Update: 2018-02-07 00:00 GMT

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एडमिट कार्ड को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.inसे डाउनलोड कर सकते हैं।


दसवीं बोर्ड की परीक्षा होली के तुरंत बाद 5 मार्च 2018 से शुरू होगी। बोर्ड के मुताबिक, दसवीं की परीक्षा 5 पांच मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।  वहीं 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगे। परीक्षाओं से जुड़ी सारी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर मौजूद है।
ऐसे करें डाउनलोड
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाते ही आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा।
- इसके बाद इसे क्लिक करने के साथ आप वेबसाइट के दूसरे पेज पर जाएंगे।
-यहां आपको अपना जर आईडी, पासवर्ड और सिक्यूरिटी पिन फिल करना पड़ेगा।
-जैसे ही आप इस सारी जानकारी को भरेंगे, वेबसाइट आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा।
- इस पेज पर लॉग इन होते ही आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Similar News