SwadeshSwadesh

क्या कहते हैं आपके पैर के तलवे जानें....

Update: 2018-02-06 00:00 GMT

1.पैर की एड़ी से होते हुए अंगूठे के बीच तक रेखा होने का अर्थ है व्यक्ति जन्म से अपने नाम धन-दौलत का भंडार लिखवाकर आता है लेकिन उसे कभी संतुष्टि प्राप्त नहीं होती है।
2. सफेद तलवों वाले व्यक्ति अपराधी और लालची प्रवृति के होते हैं। इन्हें जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है।
3.सांवले और मटमैले तलवों वाले व्यक्ति सुखी, समृद्ध एवं खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। इनके पास धन का बेशुमार भंडार होता है। देश-विदेश की यात्राएं भी करते हैं।

4.जिनके पैरों के तलवे काले होते हैं उन्हें हमेशा धन का अभाव रहता है। ऐसे लोग आए दिन किसी न किसी रोग का शिकार रहते हैं।

5.जिनके पांव की उंगलियां खुली-खुली, तलवों में पीलापन और नसें उभरी हुई हों उन्हें बहुत सोच-समझकर धन खर्च करना चाहिए। ऐसे लोगों के जीवन में धन से संबंधित परेशानियां चलती रहती हैं।

6.जिन लोगों के पैरों में गड्ढा नहीं होता यानि उनके पैर समतल होते हैं वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग बड़े से बड़े सपने को पूरा करने का दम रखते हैं।

7.चिकने तलवे वाले व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं। इन्हें जीवन में मनचाही मंजिल मिलती है और खूब नाम कमाते हैं।

Similar News