SwadeshSwadesh

भारत के साथ संबंध बेहतर बनाएंगे: पोखरेल

Update: 2018-02-04 00:00 GMT

काठमांडू। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी( माक्र्सवादी लेनिनवादी) के महासचिव ईश्वर पोखरेल ने कहा कि नेपाल की नई सरकार भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी।

उन्होंने यहां पोखोरा में कहा कि पार्टी के निमंत्रण पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नई सरकार के गठन से पहले यहां आई हैं। उन्होंने कहा इससे पहले विजेता ही चुनाव जीतने के बाद भारत जाया करते थे, लेकिन अब नेपाल में नई सरकार के गठन से पहले वहां की विदेश मंत्री नेपाल आई हैं।

संविधान संशोधन के मामले पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मसले पर मधेशी पार्टियों के साथ भी बातचीत करने को तैयार है और सभी के लिए दरवाजे खुले हैं। हम चाहते हैं कि वे आएं और अपने एजेंडें पर बातचीत करें।

Similar News