SwadeshSwadesh

हरभजन को पंजाब की कमान, युवी उपकप्तान

Update: 2018-02-04 00:00 GMT

नई दिल्ली। अनुभवी आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह को सोमवार से शुरू होने जा रहे घरेलू एकदिवसीय विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पंजाब की कप्तानी सौंपी गई है। पंजाब विजय हजारे टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ खेलेगा जिसकी कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन संभाल रहे हैं। झारखंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं इसलिये वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।  

युवराज को पंजाब का उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ता यशपाल शर्मा ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें मनदीप सिंह, मनन वोहरा, अंडर-19 टीम विश्वकप के हीरो और मैन आॅफ द टूर्नामेंट शुभम गिल, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बरिंदर सिंह श्रान को शामिल किया गया है।  वहीं झारखंड में विराट सिंह, सौरभ तिवारी, शाहबाज नदीम और वरूण आरोन अहम खिलाड़ी होंगे।  

पंजाब टीमहरभजन सिंह (कप्तान), युवराज सिंह (उपकप्तान), मनन वोहरा, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक गुप्ता, गितांश खेरा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, शुभम गिल, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, बरिंदर श्रान, मयंक माकंर्डेय और शरद लांबा।

Similar News