SwadeshSwadesh

मैराथन के दौरान फैलाई गंदगी, निगम ने किया पांच हजार का जुर्माना

Update: 2018-02-04 00:00 GMT

इंदौर । देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिलने के बाद इंदौर शहर को साफ-सुधरा रखने की जिम्मेदारी नगर निगम द्वारा उठाई जा रही है। इसके लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है। रविवार को निगम ने शहर में हुई मैराथन के दौरान गंदगी फैलाए जाने पर आयोजकों पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया। 

दरअसर, शहर के लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहने के उद्देश्य से रविवार को सुबह इंदौर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में शहर के 15 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। निगम के झोन 11 सीएसआई विनय खरे ने बताया कि मैराथन के दौरान लोगों ने गीता भवन क्षेत्र में गंदगी फैलाई, निगम द्वारा पहले तो मैराथन के आयोजकों को क्षेत्र की सफाई का इंतजाम करने को कहा गया, लेकिन जब आयोजकों ने इसकी अनदेखी की, तो उन पर पांच हजार का जुर्माना लगा दिया। 

Similar News