SwadeshSwadesh

यमन में आत्मघाती हमले में 14 लोगों की मौत

Update: 2018-02-25 00:00 GMT

अदीन। दक्षिणी यमन के अदीन में आज दो आत्मघाती कार हमलों में 14 लोगों की मौत हो गयी 40 घायल हो गए। हमले कि जिम्मेदारी आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार आत्मघाती हमलावर कार में सवार और बंदूकें लेकर आये और उन्होंने अदीन के दक्षिणी पोत की आतंकवाद निरोधक इकाई के मुख्यालय में घुसने की कोशिश की।

दो आत्मघाती हमलावर विस्फोटको से भरी दो कार लेकर शिविर के गेट से अंदर घुसने की कोशिश की जबकि बंदूकों से लैस छह अन्य आंतकवादियों ने भी इमारत के अंदर घुसने का प्रयास किया। इस हमले में एक महिला, दो बच्चे और तीन सुरक्षाकर्मी को जान गंवानी पड़ी है। जबकि 40 लोग घायल हुए हैं।
चिकित्सा सूत्रोें ने रायटर को कहा कि इन सभी को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया और इनके शवों को सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

Similar News