SwadeshSwadesh

महापूर्ण आहुति के साथ 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Update: 2018-02-25 00:00 GMT

ग्वालियर | फूलबाग मैदान पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन शनिवार को महापूर्ण आहुति के साथ हो गया। महापूर्ण आहुति के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया मुख्य रूप से उपस्थित थे।

गायत्री महायज्ञ में श्री पवैया ने यज्ञ स्थल पर संतजनों से आशीर्वाद लिया। श्री पवैया ने कहा कि आज के जीवन में हवन की आवश्यकता है। हवन से मन और वातावरण शुद्ध होता है। शांतिकुंज के संत शशिकांत सिंह ने कहा कि आध्यात्म बहुत सस्ता सौदा नहीं है यह जीवन को यज्ञमयी बनाता है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण के सुधार एवं व्यक्तियों की मानसिकता की शुद्धिकरण के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। इस मौके पर करीब 12 हजार व्यक्तियों ने आहूतियां दीं। इस मौके पर लगभग 50 हजार व्यक्तियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर केआरजी महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष हेमलता बुधोलिया, एमएलबी महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष चन्द्र प्रताप सिकरवार, माधव महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. शर्मा,  प्रसार भारती के डॉ. आर.पी. बांदिल, कार्यक्रम संयोजक बी.के. गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

Similar News