SwadeshSwadesh

कोलारस-मुंगावली उपचुनाव: चार बजे तक कोलारस में 58.75 और मुंगावली में 69.45 फीसदी मतदान

Update: 2018-02-24 00:00 GMT

 

शिवपुरी। मध्यप्रदेश की दो विधानसभाओं कोलारस और मुंगावली उपचुनावों के लिए शनिवार को हो रहे मतदान में वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक कोलारस में जहां 58.75 फीसदी मतदान हो चुका है, वहीं मुंगावली में भी 69.45 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। दोनों क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा और अभी भी मतदान केंद्रों पर लम्बी कतारें लगी हुई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दोनों ही सीटों के लिए मतदान का रिकार्ड टूटने वाला है। 

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक जारी है। मुंगावली में कुल 69.45 फीसदी मतदान में महिलाओं ने 67.69 फीसद तथा पुरुषों द्वारा 70.81 वोटिंग की गई, जबकि कोलारस में कुल 58.75 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 56.55 और पुरुष का प्रतिशत 60.95 रहा है। 

वहीं मतदान के दौरान कई जगह भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम सेसई खुर्द में कांग्रेस कार्यकर्ता हरिसिंह यादव और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया, जिसमें दोनों तरफ से कार्यकर्ताओं ने जमकर कुर्सियां फेंकीं। सूचना मिलने पर बदरवास टीआई सुनील शर्मा तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। इसी प्रकार कुछ अन्य जगह भी छुटपुट घटनाएं हुईं हैं।

Similar News