SwadeshSwadesh

मुख्य सचिव ने पीएमओ जाकर दी आप विधायकों के दुर्व्यवहार की जानकारी

Update: 2018-02-22 00:00 GMT

नई दिल्ली । दिल्ली मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्य़ालय (पीएमओ) जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना के संबंध में अपना पक्ष रखा। उन्होंने पीएमओ के अधिकारियों को बताया कि किस तरह मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आप विधायकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। 

दरअसल, मुख्य सचिव प्रकाश ने मंगलवार को पुलिस में उनके साथ सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर आप विधायकों द्वारा मारपीट एवं अपमानित करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आप के दोनों विधायकों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने इन दोनों विधायकों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने भी अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में अपनी रिपोर्ट भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है।

Similar News