SwadeshSwadesh

पीएनबी घोटालाः गिरफ्तार महाप्रबंधक ट्रांजिट रिमांड पर

Update: 2018-02-21 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पदस्थापित महाप्रबंधक (क्रेडिट), राजेश जिंदल को आज सीबीआई ने स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया। उल्लेखनीय है कि मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच से ही नीरव मोदी के पक्ष में एलओयू जारी हुए थे जिसके चलते 11 हजार 400 करोड़ की राशि की हेराफेरी संभव हो पाया। उस वक्त (अगस्त, 2009) राजेश जिंदल ब्रेडी हाउस ब्रांच के प्रमुख थे और उन्हीं के कार्यकाल में नीरव मोदी को सारी सीमा को तोड़कर एलओयू जारी किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस मामले में एक मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी छापेमारी की कार्रवाई में जुटा है। चूंकि मामले की जांच की सीमा बढ़ती जा रही है, इसलिए इसकी जांच में अब आयकर विभाग के अधिकारियों को भी लगाया जा सकता है।

Similar News