SwadeshSwadesh

पीएनबी घोटाला: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस

Update: 2018-02-21 00:00 GMT

किया था 5 करोड़ का नगद भुगतान


नई दिल्ली एजेंसी। पीएनबी के 11300 करोड़ घोटाले में सीबीआई, ईडी समेत अन्य एजेंसियों की कार्रवाई लगातार चल रही है। इसी बीच आयकर विभाग ने मंगलवार को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी और गजल गायक अनीता सिंघवी को भी नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग की जोधपुर सर्किल की तरफ से आयकर धारा 131 के तहत यह नोटिस जारी किया गया  है। नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा नीरव मोदी की कंपनियों से डील करने का आरोप है। नोटिस में कहा गया कि 5 करोड़ रुपए का भुगतान नगद  से किया था। ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता ने नीरव मोदी की कंपनी ने 6.5 करोड़ की ज्वैलरी खरीदी थी।

जिसमें 5 करोड़ नगद  दिया गया था और 1.5 करोड़ रुपए चेक से दिए गए थे। नोटिस में आयकर विभाग ने नगद देने के सोर्स के बारे में जानकारी देने को कहा है। आपको बता दें कि पीएनबी घोटाले में सीबीआई-ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक को लोन का पैसा चुकाने से साफ मना कर दिया। नीरव की पीएनबी को लिखी एक चिट्ठी सामने आई है। उनका कहना है कि मामले को सार्वजनिक कर पीएनबी ने लोन की रकम चुकाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं, इसके कारण उनके बिजनेस को काफी नुकसान हुआ है। अब उनके लिए पैंसा चुकाना मुमकिन नहीं है।

Similar News