SwadeshSwadesh

परमाणु मिसाइल अग्नि 2 का परीक्षण

Update: 2018-02-20 00:00 GMT

बालासोर। सतह से सतह तक मार करने में सक्षम मध्यम दूरी की अग्नि दो बैलिस्टिक मिसाइल का आज किया गया इस्तेमाल परीक्षण रहा। यह परीक्षण ओडिशा तट पर धर्मा के निकट अब्दुल कलाम द्वीप में चौथे लांचिंग परिसर से किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ठोस प्रणोदक युक्त सतह से सतह पर मार करने में सक्षम इस द्विस्तरीय मिसाइल का परीक्षण सुबह 8.38 बजे किया गया। यह मिसाइल वर्ष 2004 में पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी हैं और इसका इस्तेमाल सेना के 555वें मिसाइल समूह द्वारा किया जाएगा।

यह मिसाइल एक टन वजनी परमाणु सामग्री ले जाने में सक्षम है और इसे हैदराबाद में रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एंडवास्ड सिस्टम्स लेबोरेट्री ने विकसित किया है। यह मिसाइल एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम(आईजीएमडीपी) का हिस्सा है और दूसरे चरण में आनबोर्ड थस्टर्स से युक्त है। इसके दोनों चरणों में ठोस प्रणोदक इंधन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है ।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक 20 मीटर लंबी और एक मीटर परिधि वाली 17 टन वजनी यह मिसाइल एक हजार किलोग्राम का भार ले जाने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर से अधिक है जिसे भार के अनुसार तीन हजार किलोमीटर की दूरी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी खूबी यह है कि इसे रोड़ मोबाइल और रेल मोबाइल लांचर से भी दागा जा सकता है।

Similar News