पीएम और भाजपा अध्यक्ष ने शिवाजी जयंती पर किया नमन

Update: 2018-02-19 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर उनको याद करते हुए नमन किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर कहा कि शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने भी छत्रपति शिवाजी के कृतित्व व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें नमन किया ।

शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा एवं रणनीतिकार होने के साथ-साथ धर्म व राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक थे। शिवाजी महाराज ने अपने राज्य में सुशासन की कल्पना को साकार कर एक लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना की। उनका अदम्य साहस, उनकी बहादुरी व उनके संदेश हमको सदैव प्रेरित करते रहेंगे। 

Similar News