SwadeshSwadesh

विवादित बयान : काम पाने के लिए शोषण करवाने को तैयार रहते हैं कई कलाकार - एकता कपूर

Update: 2018-02-18 00:00 GMT



मुंबई एजेंसी। बॉलीवुड फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि ग्लैमर विश्व में ऐसे कई शक्तिशाली निर्माता हैं, जो अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर दूसरों का शोषण करते हैं, लेकिन साथ ही ऐसे कलाकार भी हैं, जो अपनी सेक्सुएलिटी का इस्तेमाल करके काम पाने की कोशिश करते हैं। एकता कपूर ने ये प्रतिक्रिया बीते दिन इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यौन शोषण के मामले सामने आने के मुद्दे पर दी। हाल ही में हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए थे। एक कार्यक्रम में अभिनेत्री निमरत कौर के साथ पहुंची एकता से जब पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में भी कोई हार्वे विंस्टीन है, तो उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में भी हार्वे विंस्टीन हैं, लेकिन ऐसे मामले में दूसरी तरफ वाले हार्वे विंस्टीन के बारे में लोग बात नहीं करते हैं। इससे उनका इशारा उन कलाकारों की तरफ था, जो अपने शोषण का मौका देते हैं।

एकता का कहना था कि अगर निर्माता अपनी पावर का इस्तेमाल शोषण करने में करते हैं, तो कलाकार भी कई बार काम और मौका पाने के लिए अपना शोषण करवाने के लिए तैयार रहते हैं। इस मामले में एकता ने उदाहरण देते हुए अपनी बात कहने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में अगर एक कलाकार किसी निर्माता से रात के 2 बजे मिलता है और उसके साथ हूकअप कर लेता है। फिर पांच दिन बाद अगर इसी के आधार पर वो निर्माता से काम मांगता है और निर्माता मना कर देता है, क्योंकि वो अपनी निजी और व्यापारिक जीवन मिलाना नहीं चाहता, तो यहां पीड़ित कौन हुआ? ऐसा मान लिया जाता है कि जो पावरफुल है, वही शोषण करता है, लेकिन ये हमेशा सच नहीं होता।'

Similar News