SwadeshSwadesh

आरपीएफ को यार्ड में मिला कमांडेंट का सूटकेस

Update: 2018-02-17 00:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ट्रेनों में चोरी की घटना रूकने की बजाय बढ़ रही हैं। लेकिन इस ओर कोई भी पुलिस अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीते सप्ताह में आरपीएफ के जवानों को यार्ड में एक लावारिस सूटकेस मिला। जिस पर जब आरपीएफ ने सूटकेस खोला तो उसमें बीएसएफ कमांडेंट के घर का पता व जरूरी दस्तावेज मिले। जिसके बाद आरपीएफ ने बीएसएफ के कमांडेंट से संपर्क कर सूटकेस मिलने के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को बीएसएफ के कमांडेंट आरपीएफ पोस्ट पहुंचे, जहां पर आरपीएफ ने उन्हें सूटकेस सुपुर्द किया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ कमांडेंट अजीत सिंह का बीते माह ग्वालियर से पंजाब की यात्रा करते समय ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय सूटकेस चोरी हो गया था। श्री सिंह बीएसएफ अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर आए थे और वापस पंजाब लौट रहे थे। श्री सिंह ने सूटकेस चोरी होने की जानकारी पहले ही अपने अधिकारियों व आरपीएफ और जीआरपी को दी थी। तभी बीते सप्ताह आरपीएफ के जवानों को यार्ड में एक सूटकेस लावारिस हालत में मिला। जिसमें कपड़े, दस्तावेज व कुछ रुपए थे। उन्होंने सूटकेस चोरी की मौखिक सूचना अपने अफसर व स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी को दे दी थी।
 विगत सप्ताह आरपीएफ के जवानों को यार्ड में गश्त के दौरान एक सूटकेस लावारिस हालत में मिला। बीएसएफ कमांडेंट अजीत सिंह के दस्तावेज मिलने पर आरपीएफ ने उनसे संपर्क कर उन्हें सूटकेस सुपुर्द कर दिया। उधर अब आरपीएफ ने चोरों की तलाश करना शुरू कर दिया है। 

Similar News