SwadeshSwadesh

क्या आपने ट्राई की यह हेयर स्टाइल

Update: 2018-02-15 00:00 GMT

अगर आपके लम्बे बाल है तो अब आपको यह शैली अपनाने से कोई नहीं रोक सकता वो भी अगर आप घर में हो तब भी। यहाँ सारे बालों को पीछे की तरफ कंघी कीजिये और पहले इसको हॉर्स टेल में नीचे से बाँधा है। और फिर हॉर्स टेल की लम्बाई को गुच्छे में एक सार लम्बाई में बांध ले।


लापरवाह बन आपको एक स्टाइलिश लुक देता है, जो आप अपने कॉलेज में या फिर शौपिंग के लिए या दोस्तों के साथ बहार जाते समय इसका प्रयोग कर सकती है। बालो को आगे से लेकर पीछे तक कंघी करें और बन को बैंड से बांधकर इस स्टाइल को अपनाए। ढीले बालो को ध्यान से कंघी करें और उन्हें अपने कंधो पर प्राकृतिक तरीके से लहराने दे।

सबसे पहले बालों को दो सेक्शन में बांट कर हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें। पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं और छोटे-छोटे फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप करती जाएं। इसके बाद बालों को हेयर एक्सेसरीज से डैकोरेट कर लें।

इसके अलावा आप अपने सारे बालों को पीछे की तरफ कंघी कीजिये और फिर साइड से सारे गुच्छो को ले। एक और गुच्छा बीच में से ले और फिर फिश्बोन चोटी कीजिये। इस चोटी को आखिर में बैंड से ख़तम कीजिये।

Similar News