SwadeshSwadesh

बिहार के आरा में बम विस्फोट, आरोपी घायल

Update: 2018-02-15 00:00 GMT

आरा। बिहार का भोजपुर जिला मुख्यालय आरा उस समय दहल गया, जब गुरुवार की सुबह बम विस्‍फोट हुआ। जांच में पता चला कि वारदात को अंजाम देने अपराधी कोलकाता से आए थे।

अपराधियों का इरादा बैंक लूटने का था, लेकिन अचानक हुए इस विस्फोट के कारण उनके इरादे नाकामयाब हो गए। माना जा रहा है कि यह विस्फोट सुनियोजित नहीं था, बल्कि किसी गलती का परिणाम था, जिसके कारण धमाका हुआ।

घटना में दो अपराधियों के भी घायल होने की खबर है, जिन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। धमाका क्योंकि अचानक हुआ, इसलिए  धर्मशाला और उसके आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को बेहतर चिकित्‍सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस घटना को आत्मघाती नहीं मान रही है।

वहां के आइजी ने कहा कि शुरूआती जांच में यह ब्लास्ट आत्मघाती हमले जैसा नहीं लग रहा है, हालंकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी ही जैसा होगा। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है।

Similar News