SwadeshSwadesh

स्वाइन फ्लू दे सकता है दस्तक नहीं करा सके डेथ आॅडिट

Update: 2018-01-06 00:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। अंचल में सर्दी बढ़ने के साथ ही डेंगू का प्रकोप भी खत्म हो गया है, लेकिन मौसम में परिर्वतन होने के साथ ही स्वाइन फ्लू दस्तक दे सकता है, क्योंकि तापमान 22 डिग्री से कम होने पर स्वाइन फ्लू का वायरस बढ़ता और फैलता है। मौसम में बढ़ी  ठंडक और ताममान में गिरावट इस वायरस को फैला सकती है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू के मरीजों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्था आज तक नहीं कर पाया है। पहले जिन मरीजों को जब ग्वालियर में बेहतर उपचार नहीं मिला तो परिजन उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले गए थे, जहां उनकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं मरीज के मरने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मौत की सही वजह जानने की कोशिश भी नहीं की।

इसका प्रमाण इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की मौत का सही कारण यदि जानना होता तो डेथ आॅडिट अवश्य कराता। जबकि संचालक स्वास्थ्य सेवाएं का आदेश है कि डेथ आॅडिट गजराराजा चिकित्सालय महाविद्यालय के अधिष्ठाता, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सीएमएचओ और स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी की टीम करेगी।  यह स्थिति तब है जब मौसम में ठंडक आना शुरू हो गई है। मौसम में ठंडक आने के बाद स्वाइन फ्लू और सक्रिय हो जाएगा। समय रहते डेथ आॅडिट में मौत का कारण पता चल जाएगा तो अन्य मरीजों को लाभ होगा, लेकिन सीएमएचओ का इस ओर ध्यान ही नहीं है।

Similar News