SwadeshSwadesh

मेयर ने जन जागरूक रैली निकालकर शहर को दिया स्वच्छ बनाने का संदेश

Update: 2018-01-06 00:00 GMT

फीरोजाबाद। नगर को स्वच्छ बनाने को नगर निगम महापौर नूतन राठौर के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 जन जागरूक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक किया कि शहर को स्वच्छ बनाना है।

नगर निगम महापौर नूतन राठौर के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 जन जागरूक रैली प्रात: दस बजे गांधी पार्क से निकाली गई। रैली में विभिन्न समसजसेवी संस्थाओं के लोग अपने-अपने हाथों में ग्रीन फीरोजाबाद-क्लीन फीरोजाबाद, हम सभी का एक ही नारा फीरोजाबाद को स्वच्छ बनाना है आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली घण्टाघर होते हुये हाजीपुरा से लेकर पुराना डाकखाना, जलेसर रोड, आर्य नगर से गांधी पार्क चौराहे तक रैली का समापन किया गया। रैली के माध्यम से शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया कि शहर को स्वच्छ बनाना है।

 अपने घर व दुकान का कूड़ा डस्टविन में ही ड़ाले। सड़को पर चाट, पकोडी, फल आदि का ठेल लगाने वाले अपने साथ एक डस्टविन का डिब्बा साथ रखे। कूड़ा उसमें ही डाले, गंदगी न फैलाये। रैली में नगर निगम महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त कमलेश कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता मंगल सिंह राठौर, ब्रान्ड एम्बेसडर हेमन्त अग्रवाल उर्फ बल्लू, कल्पना राजौरिया, पार्षदगण विद्याराम शंखवार, मोहित अग्रवाल, रेखा यादव, हेत सिंह शंखवार, रौकी व्यास, मनोज कुमार, देवेन्द्र, राजू, हरिओम गुप्ता, विनाका देवी, सुनील मिश्रा, सतेन्द्र कुमार, राजकुमारी कुशवाह, असलम भोला, असलम रजा, हाजी हबीब खॉन फौजी, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद रिहान, अब्दुल वहाब आदि लोग उपस्थित रहे।
 

Similar News