SwadeshSwadesh

बेहतर नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ इन बातों का रखें ख्याल

Update: 2018-01-05 00:00 GMT

आज हर किसी को बेहतर नौकरी की तलाश होती हैं, लेकिन नौकरी के लिए डिग्री या  शैक्षणिक योग्यता ही मायने नही रखती हैं, बल्कि इनके अलावा भी हमें कई बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
* आप जिस भी कंपनी या संस्था में नौकरी के लिए जा रहे हैं, तो पहले आप उससे सम्बंधित हर प्रकार की बेसिक जानकारी जुटा ले। तब ही इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हो। यह से आपको नौकरी के लिए बेहतर परिणाम मिलेंगे।

* इंटरव्यू में कई प्रकार के सवालों का सामना करना पडता है. इसलिए आप इंटरव्यू में पूछे जाने वाले हर प्रकार के सवालों की तैयारी करें।

*कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं, जो हर इंटरव्यू में पूछे ही जाते हैं, अतः आप ऐसे बेसिक सवालों की तैयारी बेहतर रूप में करें।

* नौकरी के लिए भेजा गया आपका रिज्यूमे आपके बारे में हर बात बयां कर देता है। इसलिए रिज्यूमे कभी भी 2 या दो पेज से अधिक का नहीं होना चाहिए। साथ ही आप अपना रिज्यूमे समझने योग्य, रंग रहित होना चाहिए. और स्वयं से सम्बंधित बातों को रिज्यूमे में प्रमुखता से दर्शाये।

Similar News