SwadeshSwadesh

छावनी में निकला संघ का पथ संचलन

Update: 2018-01-29 00:00 GMT
आगरा। महानगर के छावनी भाग का गुणात्मक संचलन सदर बाजार माना मंडपम् से प्रारम्भ होकर सुल्तानपुरा होते हुए आगरा कैन्ट रेलवे मैदान तक निकला और घोष का अभ्यास हुआ। संघ के संचलन के लिए घोष महत्वपूर्ण है। भारतीय सेना में भी संघ के घोष की कई धुनों का प्रयोग हुआ। इस दौरान ब्रज प्रान्त प्रचारक डॉ हरीश रौतला जी  एवं सह प्रांन्त प्राचरक मुनीष जी मौजूद रहे। 
 
संचलन समाप्ति पर डॉ हरीश जी ने मार्गदर्शन दिया और कहा कि एक साथ कदम मिलाकर चलने से एक मन के व्यक्तियों का संगठन बनता है और आत्म विश्वास बढ़ता है व डर दूर हो जाता है। उन्होनें उदाहरण दिया कि 1998 में भारत में परमाणु विस्फोट किये जाने से पूर्व डॉ कलाम के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम रेगिस्तान के रेतली रेत पर कड़ी धूप में अभ्यास किया और सफलता पूर्वक परीक्षण को पूरा किया। यह डॉ. कलाम की टीम के एक साथ रहने व एक मत के कारण संभव हुआ। उन्होनें आगे कहा कि संघ अभी भारत में एक प्रतिशत के लगभग पंहुचा है जिस दिन 2 प्रतिशत या उससे अधिक स्वयंसेवक पंहुच गये पूरी दुनिया में खलबली मच जायेगी और भारत पुनरू विश्व गुरु के स्थान पर विराजमान हो जायेगा और कहा कि भारत में बारकृबार चुनाव न होकर एक साथ भारत वर्ष के चुनाव प्रक्रिया होने से भारत सरकार का 87 हजार करोड़ लगभग बचेगा तथा अन्य घटनाऐं नहीं घटेगी और समय की बचत होगी।इस मौके पर ब्रंज प्रान्त प्रचार प्रमुख केशव जी,सुभाष बोहरा, प्रान्त शारीरिक प्रमुख प्रदीप जी, सह शारीरिक प्रमुख महावीर जी, महानगर प्रचारक गोविन्द जी, महानगर कार्यवाह अरविन्द जी सहकार्यवाह खगेश जी, छावनी विधायक जी.एस.धर्मेश, बेबीरानी मौर्य व संघ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News