SwadeshSwadesh

आनंदीबेन पटेल ने ली मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ

Update: 2018-01-23 00:00 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण की। राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने पटेल को सुबह दस बजे शपथ दिलाई।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री जयंत मलैया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, राज्य मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य, सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता, न्यायिक जगत की हस्तियां और राज्य तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री छियत्तर वर्षीय पटेल कल रात यहां पहुंची हैं। वह अहमदाबाद से भोपाल तक विशेष बस में अपने परिजनों के साथ चार सौ से अधिक किलोमीटर का सफर करके यहां पहुंची हैं। पटेल के पहले गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली मध्यप्रदेश के राज्यपाल के रूप में कामकाज देख रहे थे।

Similar News