SwadeshSwadesh

इन कारणों से भी फटती हैं एड़ियां

Update: 2018-01-22 00:00 GMT

एड़ियों का फटना आम बात है लेकिन कई लोगों के साथ ये समस्या पुरे साल भर बनी रहती है। जिसका मुख्य कारण होता है पैरों की एड़ियों में नमी की कमी। जिसकी वजह से भरी गर्मियों में भी यदि फटने की समस्या होती है। इसके अलावा खान-पान पर ध्यान नहीं देने और पोषक तत्वों की कमी के कारण भी एड़ियां फटने की समस्या हो सकती है।

गर्म पानी में थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने पैरो को इस पानी में 15-20 मिनट तक डालकर रखें। इससे फटी हुई एडिय़ा एक सप्ताह में ही ठीक हो जाएगी। अपने पैरों को पानी में डालकर 10-15 मिनट बैठे और अब थोड़ी सी वैसलीन में नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाये और इसे अपनी एडिय़ों पर लगाकर हलके हाथो से मसाज करें। अगर आप लगातार दो दिनों तक ऐसा करते है तो इससे आपको फटी एडय़िों से छुटकारा मिल जाएगा।

हलके गुनगुने पानी में थोड़ा सा शैम्पू, एक चम्मच सोडा और डेटॉल की कुछ बुँदे मिला ले। अब इस पानी में अपने पैरों को 10 मिनट के लिए भिगों लें। कुछ देर बाद प्यूमिक स्टोन से रगड़कर अपनी एड़ियां साफ़ करें। इससे एड़ियों की मृत त्वचा साफ़ हो जाएगी। अंत में पेअर धोकर उन्हें तौलिया से पोंछकर नारियल तेल से मालिश कर लें।

Similar News