SwadeshSwadesh

सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता

Update: 2018-01-22 00:00 GMT

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जहां लगभग हर बोर्ड की बोर्ड परीक्षा का आयोजन होली के बाद किया जाना हैं। ऐसे में देखा जाये तो अब छात्रों के पास काफी कम समय बचा हुआ हैं। कम समय को देखते हुए छात्र कई बड़ी गलतियां भी कर देते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें असफल परिणाम के रूप में भुगतना पड़ता हैं। छात्र सफलता के चक्कर में कई बार जल्दबाजी कर बैठते हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं।

1. पढ़ाई के दौरान कभी- भी किसी अन्य काम में खुद को लिप्त ना रखें। एक बार में एक ही काम करें।
2. बेहतर परिणाम के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है. इसलिए भरपूर मेहनत करे और सफलता की सीढ़ी चढ़ें।
3. अच्छा परिणाम इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि, आपने कितने पढ़ाई की है बल्कि, इस बात पर निर्भर करता है कि, आपने उस बीच ईमानदारी से कितनी पढ़ाई की।
4. जल्दबाजी कतई ना करे. हर सवाल का उत्तर उचित रूप से लिखने की कोशिश करें।

Similar News