SwadeshSwadesh

जेल प्रहरी पद के उम्मीदवारों की द्वितीय चरण की परीक्षा 10 जनवरी से

Update: 2018-01-02 00:00 GMT

भोपाल/जबलपुर। जेल प्रहरी के पदों के लिए लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की द्वितीय चरण की परीक्षा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक नाप-जोख एवं प्रवीणता परीक्षा होगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में जेल प्रहरी के 940 पदों के लिए लगभग 7 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 6 हजार 609 अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण के लिए क्वालिफाई किया है। शारीरिक नाप-जोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पीईबी द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर के अधीक्षक ने बताया कि इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर उपलब्ध है। क्वालिफाईड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नाप-जोख एवं प्रवीणता परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

Similar News