SwadeshSwadesh

131 बराक मिसाइल और ‘प्रेसिजन’ बम खरीदेगी सरकार

Update: 2018-01-02 00:00 GMT

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने 131 बराक मिसाइल और ‘प्रेसिजन’ मार्गदर्शित बम खरीदने से जुड़े 1,714 करोड़ के दो प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। 

पहला प्रस्ताव रूस की जेएससी रोजोनबोरोन एक्सपोर्ट्स से 1,254 करोड़ रुपये की लागत से 240 बमों की खरीद से संबंधित है। यह बम प्रेसिजन गाइडेड श्रेणी में आते हैं। इनका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा किया जाता है। यह खरीद भारतीय वायु सेना के शस्त्रागार में इनकी कमी को पूरा करेगी। इसके अलावा आईएएफ की आक्रामक क्षमताओं बढ़ाएगी। 

दूसरा प्रस्ताव 131 बराक मिसाइलों और संबद्ध उपकरणों की खरीद से संबंधित है। इजरायल के राफेल एडवान्स डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड से 460 करोड़ रुपये की लागत में एक विकल्प क्लॉज के तहत इनकी खरीद की जाएगी। ये मिसाइल जहाज-मिसाइल वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली के रूप में उपयोग की जाती है। 

Similar News