SwadeshSwadesh

जगुआर ने चीन से वापस मंगाएगी 8,952 जगुआर लैंड रोवर कारें

Update: 2018-01-17 00:00 GMT

टाटा मोटर्स की लग्जरी कार जगुआर ने चीन से 8,952 लैंड रोवर को वापस मंगवा लिया है। कंपनी ने इन कारों को वापस मंगवाने का कारण इन कारों में खराब एयरबैग होना बताया है। खबरों के मुताबिक इनमें लगे एयरबैग के खुलने पर गैस जनरेटर के टूटने के कारण इन कारों को वापस कंपनी में लाया जा रहा है।

इन जनरेटर के टूटने से यात्रियों को खतरा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 19 जून 2012 से एक अक्तूबर 2013 के बीच बनाई गई जगुआर XF को 19 जनवरी से वापस मंगाना शुरू करेगी।

कंपनी ने इन कारों में एयरबैग को ठीक करने के लिए कोई चार्ज नहीं रखा है। अब फ्री में इन्हें ठीक किया जाएगा वहीं सभी प्रभावित वाहनों की जांचकर खराब पुर्जों को बदला जाएगा। जानकारी के अनुसार Jaguar ने जल्द ही अपनी लैंड रोवर कारों को इलैक्ट्रिक वर्जन में बदलने की सूचना दी थी।

Similar News