SwadeshSwadesh

बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया पचपदरा रिफाइनरी का कार्यशुभारंभ

Update: 2018-01-16 00:00 GMT

बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान बाड़मेर के जिले के पचपदरा में 43000 करोड़ की लागत वाली राजस्थान ऑयल रिफाइनरी का शुभारम्भ किया । एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के इस संयुक्त उद्यम से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इस अवसर पर मोदी पचपदरा में सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया ।

एचपीसीएल और राजस्थान सरकार के 43 हजार करोड़ रुपए की लागत वाला यह संयुक्त उद्यम से राजस्थान की पहली रिफाइनरी होगा। इस रिफाइनरी को तेल स्रोत के नजदीक स्थापित किया गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस परियोजना से रोजगार के 10 हजार प्रत्यक्ष और 40 हजार अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे।

मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था की वह राजस्थान के पचपरदा में राजस्थान ऑयल रिफाइनरी के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा राजस्थान के पचपदरा की यह रिफाइनरी राज्य की ऐसी पहली रिफाइनरी होगी जिससे राजस्थान के लोगों को तेल और गैस का प्राप्त होगी। रिफाइनरी से राज्य के मेहनती युवाओं खास तौर पर लाभदायी सिद्ध होगी।

Similar News