SwadeshSwadesh

आगरा में ताजमहल देखने 16 जनवरी को आएंगे बेंजामिन नेतन्याहू

Update: 2018-01-15 00:00 GMT

आगरा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आगरा में 16 जनवरी को पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। ताजमहल के आस पास सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। ताजमहल के पास ताजगंज के होटल, वहां की इमारतों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जिस रास्ते से निकलेंगे उस रास्ते के होटल, ढाबों व दुकानों की जांच पड़ताल की जा रही है।

आगरा के होटलों में ठहरे पर्यटकों पर खुफिया विभाग की टीम नजर रखे हुए है। ताजगंज के होटलों के साथ प्रमुख होटलों में ठहरे सीरिया, लेबनान, जार्डन, ईरान, ईजिप्ट और सऊदी अरब के पर्यटकों की जानकारी जुटाई गई है। इन देशों के साथ कुछ अन्य देशों के सैलानियों पर भी खुफिया निगाह रखी जा रही है। एसएसपी अमित पाठक लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। शिल्पग्राम से लेकर दशहरा घाट, पूर्वी गेट, दक्षिणी गेट की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है। पत्नी सारा के साथ बेंजामिन नेतन्याहू दो घंटे ताजमहल में रूकेंगे। उनके आगमन पर ताजमहल को दो घंटे के लिये आम पर्यटकों के लिये बंद किया जायेगा। सैलानियों का प्रवेश बेंजामिन नेतन्याहू के जाने के बाद किया जायेगा। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इजरायल के प्रधान मंत्री एयरपोर्ट से ताजमहल तक जिस मार्ग से जायेंगे उस पूरे रूट की चेकिंग हो रही है। सुरक्षा के लिये 27 थानों को फोर्स लागया गया है।

Similar News