SwadeshSwadesh

मुंबई : दहाणू के पास समुद्र में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

Update: 2018-01-13 00:00 GMT

मुंबई। मुंबई के जुहू एयरोड्रम से ओएनजीसी कर्मचारियों को लेकर जा रहा पवनहंस का हेलिकॉप्टर शनिवार को दहाणू समुद्र तट से करीब 20 नॉटिकल मील की दूरी पर क्रैश हो गया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। तटरक्षक दल ने समुद्र से 7 लोगों के शव और हेलिकॉप्टर के अवशेष बरामद किए हैं। हेलिकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। अन्य 3 लोगों की तलाश जारी है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे जुहू स्थित एयरोड्रम से हेलिकॉप्टर 7 लोगों को लेकर उड़ान भरा था। इनमें 2 पायलट और 5 ओएनजीसी के कर्मचारी थे। हेलिकॉप्टर ओएनजीसी के समुद्र में स्थित प्लांट की ओर जा रहा था और दहाणू के पास उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। इसके बाद तटरक्षक दल व सेना के जवानों ने इसको ढ़ूंढना शुरू कर दिया था। कुछ देर बाद दहाणू समुद्र तट से 20 नॉटिकल मील की दूरी पर हेलिकॉप्टर के अवशेष और 7 लोगों के शव बरामद किए गए।

Similar News