SwadeshSwadesh

पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान, रात को होगी शहर की सफाई

Update: 2018-01-10 00:00 GMT

कोसीकलां। जब सुबह उठेंगे तो हमारा शहर साफ सुथरा नजर आऐगा। कोसी पालिकाध्यक्ष ने एक अनौखल पहल कर शहर को क्लीन कोसी करने का बीडा उठाया है।

विदित हो कि शुक्रवार 12 जनवरी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ए.डी.एम स्तर के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम सभी नगरों मे जाकर सफाई कार्यों का सर्वे करेगी। जिस नगर को सफाई में जितने नम्बर मिलेंगे उसी के अनुसार उस पालिका को ग्रान्ट दी जाऐगी। इसी को मददेनजर रखते हुए कोसी पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने मंगलवार को सभी 150 सफाई कर्मियों को ड्रैस कोड के रूप में हाथों के दस्ताने, कैप एवं रिफ्लेक्टर लगी टी-शर्ट सहित फोटो सहित पूर्ण विवरण के साथ पहचान पत्र भी दिया गया है।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे से इस विशेष सफाई अभियान की शुरूबात की गयी है। अभियान की शुरूआत लिंक रोड से की गयी है। अब यह अभियान प्रतिदिन इसी प्रकार चलाया जाऐगा। ड्रैस कोड कर्मचारियों के कार्य में अननियमितता को देखते हुए सफाई कर्मियों को दिया गया है। जिससे कि अपने वार्ड के कर्मचारी को लोग पहचान कर ठीक से सफाई कार्य करा लें। अन्यथा कि स्थिति में पालिकाध्यक्ष से सीधी शिकायत करें।  

Similar News