SwadeshSwadesh

केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली प्रार्थना को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस

Update: 2018-01-10 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में गाई जाने वाली प्रार्थना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से जवाब एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जवाब मांगा। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय विद्यालयों में गाई जाने वाली हिंदी प्रार्थना, हिन्दू धर्म को प्रमोट करती है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अपील की थी कि सरकारी मदद से चलने वाले विद्यालयों में एक खास धर्म को प्रमोट करने वाली प्रार्थना पर रोक लगनी चाहिए।

आपको बता दे कि मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट अपने ही आदेश को पलटते हुए सिनेमाघरों में फिल्म दिखाए जाने से पहले राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का रुख बदलने के बाद माना जा रहा था कि कोर्ट भी अपना फैसला पलट सकता है। केंद्र सरकार ने सोमवार को कोर्ट से कहा था कि अदालत को अपने आदेश में बदलाव करना चाहिए।

Similar News