SwadeshSwadesh

रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर को छू सकता है गेहूं उत्पादन

Update: 2018-01-10 00:00 GMT

नई दिल्ली।  खेती के रकबे और ऊपज में वृद्धि की संभावनाओं के कारण देश का गेहूं उत्पादन चालू 2017-18 के फसलवर्ष (जुलाई से जून) में 10 करोड़ टन के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने की उम्मीद है। फसल वर्ष 2016-17 में गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 9 करोड़ 83.6 लाख टन का हुआ था। इससे पूर्व का उच्चतम स्तर वर्ष 2013-14 में 9 करोड़ 58.5 लाख टन का था।

सरकार ने चालू वर्ष में 9.75 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा था। मुख्य रबी (जाड़े की) फसल गेहूं की बुआई अक्तूबर से शुरू होती है और कटाई मार्च से होती है। रबी बुआई अच्छी तरह से प्रगति कर रही है। हमें इस वर्ष गेहूं उत्पादन के करीब 10 करोड़ टन हो जाने की उम्मीद है। अभी तक गेहूं बुआई का रकबा कम है लेकिन इसकीपूर्ति कर ली जाएगी।

Similar News