SwadeshSwadesh

हवाला मामले में गिरफ्तार जेट एयरबेज की होस्टेस समेत दो को दो दिनों की न्यायिक हिरासत

Update: 2018-01-10 00:00 GMT


नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस ( डीआरआई ) द्वारा गिरफ्तार हवाला ऑपरेटर अमित और जेट एयरवेज की एयर होस्टेस को दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीआरआई ने अमित को आज गिरफ्तार किया जबकि एयर होस्टेस को कल डीआरआई ने दिल्ली से हांगकांग जा रही फ्लाइट से नीचे उतारा था।

डीआरआई ने अमित के पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार के घर में छापेमारी की थी| इसमें 3 लाख नकद और 1600 अमेरिकी डॉलर मिले थे। बताया जा रहा है कि अमित ने फ्लाइट में ही एयर होस्टेस से दोस्ती की और एयर होस्टेस को हवाला का पैसा ले जाने के लिए मनाया। एयर होस्टेस दो महीने में सात बार हांगकांग पैसा ले जा चुकी है।

डीआरआई ने एयर होस्टेस के पास से साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के डॉलर बरामद किए थे| बताया जा रहा है कि जितना पैसा बाहर भेजा जाता था उसका आधा पैसा यह एयर होस्टेस खुद लेती थी| बीते दो महीने से यह एयर होस्टेस फ्लाइट से लगातार पैसा भेज रही थी।

Similar News