भारत में 5जी की सेवाओं का फील्ड परीक्षण शुरू

Update: 2017-09-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। जियो इंडिया ने भारत में 4 जी सेवाओं में क्रांति ला दी है, इसके बाद लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां 4 जी सेवाओं में आ गयी है, लेकिन अब खबर आ रही है की भारत जल्द ही अपने 5 जी की सेवाएँ पेश कर सकता है, बताया जा रहा है की देश की जानी मानी कम्पनी बीएसएनएल नोकिया के साथ मिलकर भारत में 5 जी सेवा पेश कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल पांचवीं पीढ़ी (5जी) सेवाओं का फील्ड परीक्षण मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक शुरू कर सकती है, बताया जा रहा है की कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया है की 5जी को लेकर नोकिया से बातचीत हुई है, जल्द ही कोई परिणाम लेकर कम्पनी भारत में अपना कार्य शुरू कर सकती है।  

गौरतलब है कि 5जी की स्पीड 4जी से काफी तेज होती है, साथ ही देश और दुनिया में अभी 4जी तकनीक ही मोबाइल के लिए इस्तेशमाल होती है। 4जी तकनीक 3जी को पीछे छोड़ दिया था और अब 5 जी से यह उम्मीद की जा सकती है, 5जी बिल्कुल ही अलग तकनीक बताई जा रही है , कहा जा रहा है कि इसमें डाटा की स्पीमड लगभग रीयल टाइम जितना तेज होती है। 

Similar News