जदयू ने शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खारिज करने की उपराष्ट्रपति से लगाई गुहार

Update: 2017-09-06 00:00 GMT


नई दिल्ली। जनता दल (यू) प्रमुख और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से अपने बागी नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता ख़ारिज करने की मांग की है। जदयू नेता एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और एसके झा ने आज उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने मंगलवार शाम को शरद यादव की सदस्यता खत्म करने की मांग करते हुए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि शरद यादव को पिछले महीने ही राज्यसभा में जदयू नेता के पद से हटा दिया गया था। जदयू पिछले कई दिनों से उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करवाने के प्रयास में है। हाल ही मे पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा था कि जल्द ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शरद यादव की सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर राज्यसभा के सभापति से मिलेगा। त्यागी ने यह भी जोर देकर कहा था कि लालू की रैली में शामिल होकर उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधि को अंजाम दिया है और यह अनुशासनहीनता के साथ दलबदल कानून का सीधा-सीधा उल्लंघन है।

Similar News