ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश चेम्बर आॅफ कॉमर्स के आने वाले चुनावों में व्हाइट हाउस के शीर्ष नेताओं में से एक वर्तमान चेम्बर अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने दूसरी बार चेम्बर अध्यक्ष बनने की इच्छा व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि अरविन्द अग्रवाल इससे पहले दो बार मानसेवी सचिव के पद पर रह चुके हैं। श्री अग्रवाल अब लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने की चाह मैं हैं। यह बात हम नहीं कर रहे बल्कि सोमवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में यह बात स्वयं श्री अग्रवाल ने अपने मुख से कही और पार्टी देने की घोषणा भी कर डाली। हालांकि यह पार्टी उन्होंने इस बात के लिए देने को कही थी कि जो सदस्य लगातार छह बैठकों से नदारत हैं, उन्हें नोटिस दिया जाए। उन्हें इस पार्टी में नहीं बुलाया जाएगा। वहीं सूत्रों का कहना है कि पूर्व अध्यक्ष व मानसेवी सचिव सहित लगभग दो दर्जन सदस्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं।
यश बने दीपावली मिलन समारोह के संयोजक
सोमवार को चेम्बर आॅफ कॉमर्स में हुई कार्यकारिणी की बैठक में चेम्बर के संयुक्त अध्यक्ष यश कुमार गोयल को दीपावली मिलन समारोह का संयोजक बनाया गया है। इसी के साथ उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, मानसेवी संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष गोकुल बंसल को सह संयोजक बनाया गया है। वहीं दीपावली मिलन समारोह के लिए दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत करते हुए श्री गोयल को इस बात के लिए अधिकृत किया गया कि वे बाहर से रंगारंग कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन भी करें।