SwadeshSwadesh

सुमित का जर्मनी की यूनिवर्सिटी में हुआ चयन

Update: 2017-09-30 00:00 GMT


बड़वानी। शहर के सुखविलास कॉलोनी निवासी सुमित पाटीदार का जर्मनी यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों व मित्रजनों में हर्ष व्याप्त है। सुमित शहर के निदान पैथालॉजी संचालक अनिल कुमार पाटीदार के सुपुत्र हैं। सुमित वर्तमान में आईआईटी मण्डी (हिमाचल प्रदेश) में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में तृतीय वर्ष के छात्र है। वहीं उन्होंने मण्डी में चार सेम सफलतापूवर्क पूर्ण किए है। इसके बाद विदेश में एक सेम की पढ़ाई के लिए एक्सेंज प्रक्रिया से गुजरते हुए अपना स्थान पक्का किया है। अब उन्हें विदेश में अध्ययन के लिए मौका मिला है।

सुमित ने टॉप 10 में से टॉप दो पर जगह बनाई है, जिससे उन्हें जर्मनी के टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिक में प्रवेश मिला है। जहां पर वे अपना अगला पांचवां सेम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं इन्फॉरमेशन का अध्ययन करेंगे। इस उपलब्धि पर गुजरासिया परिवार व स्नेहजनों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Similar News