नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पांच राज्यों में नए राज्यपालों की अभी नियुक्ति की है। जिनमें कुछ राज्यों के गवर्नरों को भी बदला दिया गया है, उनमें मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार भी शामिल हैं।
हम आपको बता दें कि मेघालय के नए गवर्नर गंगा प्रसाद होंगे। और जगदीश मुखी को असम, ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश, बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु और सत्यपाल मलिक को बिहार का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। जबकि एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेंद्र कुमार जोशी को अंडमान निकोबार का उप राज्यपाल बनाया गया है।