SwadeshSwadesh

लुई बर्जर घोटाले में असम के एक अधिकारी ने लिए छह करोड़

Update: 2017-09-29 00:00 GMT

गुवाहाटी। लुई बर्जर कंपनी घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीई) ने अपने 40 पन्नों की एफआईआर में बताया है कि असम सरकार के एक अधिकारी ने लुई बर्जर कंपनी से रिश्वत के रूप में छह करोड़ रुपए लिए थे। सरकारी अधिकारी ने यह रिश्वत पेयजल योजना के लिए ली थी। सीबीआई ने इस मामले में अधिकारी के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

गुवाहाटी उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सीबीआई ने आरसी/एसी01/2017/ए/0006 केस नंबर के अनुसार आईपीसी की 120बी/ 406/420 की धारा के अधीन पंजीकृत 40 पन्नों की एफआईआर दर्ज की है।

भवेन संदिकै की ओर से गुवाहाटी हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के तहत लुई बर्जर भ्रष्टाचार मामले में न्यायालय ने सीबीआई को जांच करने का निर्देश दिया है। इस मामले में कई और लोगों के फंसने के आसार हैं। यह घोटाला राज्य की कांग्रेसी सरकार के शासनकाल के दौरान हुआ था।

Similar News